पटना, अगस्त 5 -- पटना, वरीय संवाददाता। बाइपास थाना की पुलिस ने सोनालिका नगर में हथियार के बल पर मॉलकर्मी से 6.36 लाख लूट मामले में पांच अपराधियों सहित सात को गिरफ्तार किया है। इस घटना में मॉल के दो कर्मियों ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें 70-70 हजार रुपये मिले थे। आरोपितों की पहचान बाइपास निवासी छोटू कुमार, अंशु कुमार, किस्लय राज, रवीश कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अगमकुआं के बजरंगी महतो और बादल कुमार के रूप में हुई है। रवीश कुमार और चंद्रशेखर मॉल कर्मी हैं। उनके पास से लूटी रकम में से 1.64 लाख, एक देसी पिस्टल, चार कारतूस, वारदात में प्रयुक्त बाइक के अलावा लूटी गई स्कूटी बरामद की गई है। सोनालिका नगर स्थित एक मॉल का कर्मी 30 जुलाई को कंपनी के 6.36 लाख रुपये कुम्हरार स्थित निजी बैंक में जमा कराने जा रहा था। उसने रुपये से भरा बैग स्कू...