रांची, अगस्त 31 -- रांची। चुटिया पावर हाउस रोड में रहने वाली अन्नापूर्णा कर्मकार से अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना शनिवार की है। अन्नापूर्णा कर्मकार ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि वह शनिवार की सुबह अपने घर के गेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने उनके घर के पास गाड़ी रोकी और कहा कि इधर-उधर मत देखिए रोड में देखिये। जैसे ही महिला रोड में देखी अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन ली। महिला ने जब शोर मचाया तो अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया। महिला को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद तेजी से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...