पूर्णिया, अप्रैल 30 -- रूपौली, एक संवाददाता। कपड़ा दुकान के एक कलेक्शन कर्मी से दिन-दहाड़े हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार दो बदमाशों ने 32174 रुपया छीन लिया। घटना मंगलवार दोपहर बाद डोभा गांव से कुछ दूर आगे की है। पीड़ित कर्मी मोहनपुर थानाक्षेत्र के कांप गांव निवासी छोटू कुमार ने बताया कि वह लगभग तीन साल से नवगछिया स्थित एक कपड़ा दुकान में रुपया कलेक्शन का काम करता है। मंगलवार को बिरौली बाजार में कपड़ा दुकान से साप्ताहिक रुपया कलेक्शन कर के अपने घर कांप जा रहा था। फिर वहां से चौसा में कलेक्शन कर वापस नवगछिया लौटना था। डोभा गांव से कुछ दूर आगे पहुंचने पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक ओवरटेक करके उसे रोका और हथियार सटाते हुए पहले मोबाइल छील लिया। उसके बाद सारा रूपया ले लिया। दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। बाद में बदमाशों ने मोबाइल लौटा दिय...