चतरा, दिसम्बर 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ बारिसाखी ब्रह्मपुर चतरा-चौपारण पथ पर स्थित इंदु फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप पर रविवार की देर रात हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने हमला बोल दिया। अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए कैश काउंटर से करीब तीन लाख नगद लूट कर फरार हो गए। जबकि कैश काउंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ कुमार एवं दयानंद कुमार सिंह के साथ मारपीट करते हुए दोनों का मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि मोबाइल कुछ दूर जाकर रास्ते में फेंक दिया था जिसे सोमवार की सुबह दोनों मोबाइल को बरामद किया गया। बताया जाता है कि रविवार की करीब 12 बजकर 40 मिनट पर रात में हथियारबंद छह अपराधी दो बाइक से आए। सभी के पास देसी कट्टा व नकाबपोश थे। पेट्रोल पंप आने के साथ ही सीधा कैश काउंटर में हमला बोल दिया। अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे के साथ-स...