पूर्णिया, जून 28 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। थानाक्षेत्र के चालीस आरडी एवं जानकीनगर के बीच सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने एक बैंककर्मी से 41 हजार रुपए लूट लिया। घटना के संबंध में पीड़ित सहरसा जिला के नोहटा थाना के नौला वार्ड नंबर 5 निवासी राजीव कुमार ने बताया कि सहरसा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए पूर्णिया जाने क्रम में 40 आरडी के पास रोका। उनलोगों ने कहा कि बाइक का ईएमआई बाउंस है। पीड़ित ने कहा बाइक को नकद भुगतान कर खरीदा गया है। इसी दौरान पीछे से दो युवक काले रंग की बाइक से उतरकर कनपट्टी में हथियार सटा दिया तथा जेब में हाथ डालकर 41 हजार रुपया निकाल लिया। इस दौरान अपराधियों ने मारपीट भी की तथा घटना के दौरान गोली मारने की धमकी भी दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बनमनखी की ...