बिजनौर, मार्च 3 -- एक महिला ने अश्लील हरकते और हथियार के बल पर दुष्कर्म करने और घर से धक्के मारकर निकालने का आरोप लगाया है। महिला की गुहार पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना किरतपुर के गांव बहुपुरा निवासी एक महिला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह एक अनुसूचित जाति की महिला है, उसके रिश्तेदार रामस्वरूप ने आसिफ हुसैन धोबी उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा पुत्र मौहम्मद हसन निवासी मौहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद के यहाँ अपने अन्तिम समय तक काम किया है, इस वजह से प्रार्थनी का आना जाना था, आरोप है कि आसिफ अक्सर बथवा व साग मगवाया करता था, पिछले वर्ष 29 दिसंबर को आसिफ हुसैन के कहे अनुसार घर पर साग देने गई थी, तभी आसिफ हुस...