बलिया, नवम्बर 29 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चांद दियर में एनएच 31 के किनारे से ढाबा संचालक को कुछ लोग हथियार के बल पर गाड़ी से उठा ले गए। रास्ते में उसकी जमकर पिटाई करने के बाद लगभग 25 किमी दूर पचरुखिया में सड़क के किनारे फेंक दिया। इस मामले में ढाबा संचालक ने तीन नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ढाबा संचालक कृष्णा सिंह के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग हाथ में पिस्टल और धारदार हथियार लेकर अचानक शुक्रवार की भोर में ढाबा पर आ गये। पीटते हुए कनपटी पर पिस्टल सटाकर जबरन बोलेरो में बैठा लिया। गाड़ी में सात अज्ञात व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे। सभी लोगों ने गाड़ी में धारदार हथियार और लात-घूंसे से पीटा। आरोप लगाया है कि कनपटी पर पिस्टल सटाकर हत्या करने की धमकी दी। बेहोश होने पर घटनास्थल से लगभग 25 किमी दूर...