देवघर, जून 27 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के फुलडोभा गांव में बुधवार रात हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर नकदी, जेवरात लूट लिए। इस बाबत समर यादव ने थाने में लीखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिक्र है कि बुधवार रात लगभग 9 बजे परिवार के सभी लोग घर में बैठे थे। उसी दौरान पांच बाइक सवार 8 नकाबपोश हथियार लहराते हुए घर घुस गए। सभी को कब्जे में लेकर आलमीरा तोड़कर उसमें रखे लगभग 30 भर चांदी के जेवरात, 52 हजार नकदी व 45 हजार कीमत की मोबाइल लूट ले गए। अपराधियों द्वारा गृहस्वामी व पत्नी के साथ मारपीट भी की गयी। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...