बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- हथियार के बल पर घर वालों को बंधक बनाकर भीषण डकैती दो लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर लूटे हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याण बिगहा रोड की घटना आधा दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कल्याण बिगहा-स्टेशन रोड में सोमवार की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर घरवालों को बंधक बनाकर भीषण डकैती की। दो लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिया। आधा दर्जन बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की। सीसीटीवी कैमरा उखाड़ लिया। बदमाश मुख्य दरवाजे के ग्रिल का ताला तोड़कर घर में घुसे थे। डकैतों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने शोर मचाया तो पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पीड़ित श्याम किशोर प्रसाद, पत्नी शैली देवी ने बताया कि सोमवार को आधी रात के बाद आधा दर्जन बदमाशों ने मुख...