गोला गोकर्णनाथ, जुलाई 11 -- यूपी के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में बुधवार रात एक महिला के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक के परिचित असलहाधारियों ने आधी रात के समय घर में घुसकर महिला को अगवा कर लिया। महिला की भांजी के विरोध करने पर उसे बट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। पंजाबी कालोनी के निकट काशीराम कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 50 निवासी पंकज सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि बुधवार रात लगभग 1:30 बजे उसकी 26 वर्षीय पत्नी सोनी अपने दो बच्चों और भांजी अंजली के साथ कमरे में सो रही थीं। बताया जा रहा है कि उसी दौरान पिंटू सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी रायपुरा, थाना हजरतपुर जिला बदायूं अपने 5-6 साथियों के साथ कार से आ धमका और घर में असलहों के बल पर घुस आया। पीड़ित के अनुसार पिंटू सिंह ने तमंचे के ...