बगहा, जून 17 -- बेतिया/सिकटा, हिसं/एसं। बलथर थाना क्षेत्र के एक गांव से आठ माह की गर्भवती को नरकटियागंज ले जाकर हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 15 जून के दोपहर की बताई जा रही है। 16 जून को एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने गर्भवती को जीएमसीएच में भर्ती कराया है। बलथर की अपर थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने बताया कि पीड़िता (26) के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में शेख टोला गांव के नसीर मियां (40) व नसरूल्लाह मियां (35) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं तीसरा आरोपी मुरली गांव निवासी गुड्डू मीर(25) गिरफ्तारी के डर से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सू...