पटना, सितम्बर 28 -- पुलिस ने फतुहा में हथियार के बल पर एसी कंपनी का पिकअप वैन लूटने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान फतुहा निवासी भोला गोप उर्फ रहीस के रूप में हुई है। उसके पास से कट्टा, कारतूस, दो खोखा, बाइक और लूटे गए दो एसी बरामद किए गए हैं। उसपर पहले से फतुहा थाने में तीन केस दर्ज हैं। तीन बदमाशों ने 27 सितंबर की रात पिकअप वैन से तीन एससी लूट लिए थे। पुलिस फरार दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग ने बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र स्थित एसी के गोदाम से चालक 27 सितंबर की रात पिकअप वैन पर एसी लादकर लखीसराय जा रहा था। इसी दौरान फुतहा आरओबी के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने चालक को रुकवा लिया था। फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने वैन पर लदे तीन एसी लूट फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर के...