भभुआ, नवम्बर 27 -- बिछिया गांव में अर्द्धरात्रि में वृद्ध पर हमला कर दिया घटना को अंजाम महिलाओं ने किया विरोध, पुलिस ने पीएचसी में वृद्ध का कराया इलाज (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र बिछिया गांव में एक बुजुर्ग को परिवार के लोगों ने बुधवार की रात मारपीट कर घायल कर आभूषण व नकद लेकर भाग गए। घायल 65 वर्षीय पारस नाथ तिवारी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही बेलांव थाने के दारोगा मोहम्मद फिरोज दल-बल के साथ रात्रि में घटना स्थल पर पहुंच और घायल वृद्ध को पीएचसी में लाया। चिकित्सक द्वारा इलाज कर घर भेज दिया। उन्होंने गुरुवार को बेलांव थाने में आवेदन दिया। उन्होंने लिखा है कि वह सोए थे। रात में 1:30 बजे उनकी नींद खुली। आवाज सुन गोशाला की ओर गए। उन्होंने लिखा है कि इस दौरान परिवार के ही पांच लोग उनपर हमला कर घ्ज्ञायल कर दिए। अवैध हथि...