हाजीपुर, मई 16 -- राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर से बीते बुधवार की रात्रि में पुलिस ने भूमि विवाद में हथियार लहराने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्ति राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झखरा निवासी रामसूरत राय का पुत्र जीमदार राय बताया गया है। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। यह जानकारी रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि रुस्तमपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहरामपुर के बनारसी राय और रामजीवन राय के बीच के विवादित भूमि को लेकर मंगलवार को ब्रह्मदेव राय हथियार के बल पर जबरदस्ती जोत दिया और हथियार भी लहराया। इसका वीडियो...