मुंगेर, जून 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के जगदीशपुर बस्ती में हुई आपसी विवाद व नोकझोंक के दौरान धमकाने पहुंचा एक युवक हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गिरफ्तार युवक जगदीशपुर निवासी कारू पासवान का पुत्र आकाश कुमार पासवान है। दरसल, जगदीशपुर बस्ती निवासीस आकाश कुमार पासवान और शिवम कुमार पंडित के बीच पहले से आपसी विवाद गर्माया था। आकाश अपने विरोधी को धमकाने के लिए हथियार के साथ आया था। हथियार चमकाने पर विपक्षी सहित ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जमालपुर गश्ती टीम की अगुवाई करते हुए एसआई सत्तो पासवान ने आरोपी युवक को एक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि पिस्टल में गोली नहीं थी। बावजूद इसके लिए हथियार को चमकाने और ग्रामीणों...