सीवान, जुलाई 5 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरवेशपुर व बघौनी के बीच दिन दहाड़े 7 मई को स्कूटी सवार दंपति के साथ हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित दंपती द्वारा इस संबंध में हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। साथ ही लुटेरों का हुलिया बयान करते हुए उनके संबंध में मुकम्मल जानकारी भी दी गई थी। पूर्व में इस लूटपाट के एक आरोपी लंकेश नट की गिरफ्तारी हुई थी, जिसने अपराध स्वीकार किया था और उसकी निशानदेही पर एक कट्टा बरामद किया गया था। किंतु पुलिस द्वारा लूटे गए सामान की बरामदगी नहीं की जा सकी थी। बता दें कि उत्तराखंड के निवासी निमित शर्मा की पत्नी आन्दर के जयजोर में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। दोनों पति- पत्नी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में किराए के मकान में रहते हैं। 7...