मेरठ, जून 14 -- डीआईजी कलानिधि नैथाने ने बागपत पुलिस लाइन में शुक्रवार को सैनिक सम्मेलन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याएं सुनी गई। साथ ही क्राइम मीटिंग भी की गई और कांवड़ को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी निर्देश दिए गए। सैनिक सम्मेलन के दौरान डीआईजी कलानिधि नैथाने ने अराजपत्रित पुलिसकर्मियों की समस्याओं जैसे वेतन विसंगति, टीए-डीए भुगतान, पुलिस कर्मियों के क्वार्टर, भोजनालय, स्नानागार आदि कल्याणकारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए कहा गया। साथ ही तबादलों के प्रार्थना पत्र पर स्पष्ट कमेंट देने के लिए कहा गया। बैरकों में कूलर लगाने का आदेश दिया है। बीमार पुलिसकर्मियों के लिए मदद मरीज लगाकर उचित उपचार दिलाया जाए और ऐसे पुलिसकर्मियों से संबंधित पुलिस अधिकारी स्वयं संवाद भी करें।...