सुपौल, जुलाई 4 -- प्रतापगंज-सूखानगर सड़क में मंगलवार रात को हुई थी घटना चिलौनी उत्तर के चन्द्रकिशोर रमानी ने दर्ज कराई एफआईआर प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि थाना क्षेत्र के प्रतापगंज-सुखानगर सड़क में अज्ञात बदमाशों ने राहगीर से हथियान के बल पर मोबाइल और नगदी छीन लिया। घटना मंगलवार रात को उस वक्त घटी जब चिलौनी उत्तर के टेढ़ा मोड़ निवासी चन्द्रकिशोर रमानी बाजार से वापस घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही प्रतापगंज थानाध्यक्ष सक्रिय होकर उस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला और न ही लूटी गई बाइक की बरामदगी हो पाई। उधर, घटना को लेकर पीड़ित चन्द्रकिशोर ने बुधवार को थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। थाना में दिए आवेदन में चन्द्रकिशोर ने कहा है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे बाजार का काम निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही ...