मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी स्थित एमएस कॉलेज के सरकारी क्वार्टर में संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी व हथियार बरामदगी मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर नगर थाना की दारोगा प्रियंका कुमारी के बयान पर दर्ज हुई है। कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चांदमारी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि एमएस कॉलेज के सरकारी क्वार्टर संख्या 2 में रहनेवाले किरानी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर कवइया गांव निवासी विवेक कुमार सिंह उर्फ अनिल सिंह व अन्य साथी के द्वारा अपने सरकारी क्वार्टर में मिनी गन फैक्ट्री चलाकर देसी कट्टा का निर्माण कर बेंचा जा रहा है। इसमें इनके तीन साथी कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवा खूर्द निवासी अजय सिंह...