मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेला थाना इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा का हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिए जाने की शिकायत उसके पिता ने की है। घटना के 37 दिन बाद मामले में बेला थाने में केस दर्ज कराया गया है। इसमें इलाके के ही मां-पुत्र समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री 16 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे कॉलेज जा रही थी। इस दौरान आरोपित रवि कुमार ने हथियार का भय दिखाकर उसको जबरन गाड़ी में बैठा लिया। आरोपित से पूर्व में झगड़ा हुआ था। इसका बदला लेने की नीयत से उसकी पुत्री का अपहरण किया गया है। इसमें रवि की मां और उसका भाई भी शामिल है। घटना के बाद आरोपित के घर जाकर पुत्...