सहरसा, अप्रैल 28 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक दुकानदार से रविवार के दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर 12 हजार रुपए लूट लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बैजनाथपुर चौक पर संचालित पूजा स्वीट्स कार्नर के संचालक पप्पू कुमार साह रविवार को दोपहर दुकान से अपने गांव सपहा बाइक से खाना खाने जा रहा था कि बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के सामने पीछे से अपाची बाइक पर सवार दो युवक ने ओवरटेक करते हुए हथियार का भय दिखाते हुए दुकानदार को रोककर जेब में रखे 12 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया है।घटना के बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा बैजनाथपुर थाना में भी आवेदन देकर लुटेरो पर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि घट...