भागलपुर, मई 16 -- नवगछिया। निज संवाददाता। नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गोपालपुर थाना की गश्ती टीम ने बाबू टोला कमला कुंड 14 नंबर सड़क पर दो युवक को संदेहास्पद स्थिति में हिरासत में लिया। जिसकी पहचान विकु कुमार निवासी नगरपाड़ा भवानीपुर और गोपालपुर थाना क्षेत्र के उसके सहयोगी चपरघट निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड कट्टा, तीन कारतूस और बाइक बरामद किया गया। केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...