भागलपुर, दिसम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के रंजदीपुर दियारा से हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी पवन कुमार एवं कोको मंडल को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के बयान पर दोनों आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि पूछताछ कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। मालूम हो कि सोमवार को रंजदीपुर दियारा क्षेत्र में जमीन वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हथियार इकट्ठा किया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों के पास से तीन कट्टा, एक बंदूक और 47 जिंदा गोली बरामद किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...