अमरोहा, मई 27 -- हथियारों से लैस युवकों ने पांच घरों पर धावा बोल दिया। बेवजह मारपीट का विरोध करने पर अंधाधुंध लाठी-डंडे बरसाते हुए महिलाओं समेत आठ-दस लोगों को लहूलुहान कर डाला। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गांव से भागते समय हमलावर एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि हमले के पीछे मकसद क्षेत्र का माहौल खराब करना भी हो सकता है। रविवार रात की घटना थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा की है। यहां पर किसान बाबू का परिवार रहता है। उनका घर गांव के बाहरी रास्ते पर है। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेक...