इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो 21 सीसीटीवी कैमरे में कैद हमले की तस्वीर। इटावा, संवाददाता। उदी मोड़ बाह रोड पर खुले नए जिम में शनिवार शाम हुए इस हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ग्राम खेड़ा अजब सिंह के वर्तमान प्रधान ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान के बेटों और उनके साथियों पर घातक हमला कर दिया। हमलावर खुलेआम तमंचा, लोहे की रॉड, डंडे और कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियार लेकर जिम में घुसे और मारपीट के दौरान बेखौफ होकर गोली भी चला दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है और आम लोग भयभीत हैं। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह हमलावर बिना किसी डर के कानून और प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम हमला कर रहे हैं। वीडियो फुटेज में हमलावरों की आक्रामकता और जिम में मौजूद...