फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- देश को दहलाने की साजिश पाले कश्मीरी डॉक्टर के मनसूबों पर आज फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पानी फेरते हुए कई किलो विस्फोटक और अत्याधुनिक हथियार जब्त किए गए थे। डॉक्टर मॉड्यूल का जांच का दायरा भी बढ़ रहा है। डॉक्टर मुज्जमिल शकील के दूसरे घर से 2500 किलो विस्फोटक मिलने के बाद अब एक महिला डॉक्टर की भी एंट्री हो गई है। हरियाणा नंबर के जिस वाहन से एक असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए, वह इसी महिला डॉक्टर के बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में पंजीकृत एक वाहन (HR55 CH STE) से हाल ही में एक असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए। यह वाहन महिला डॉक्टर शाहीन से जुड़ा हुआ पाया गया है। वाहन से बरामद हथियारों में तीन मैगजीन के साथ एक एके क्रिन्कोव राइफल, जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतू...