एटा, अक्टूबर 29 -- सकीट, सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट पाने के चक्कर में अवैध असलाह संग युवा रील बना रहे है। युवाओं में असलाह लेकर रील बनाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। कई बार कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवा के हाथ में हथियार दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वारयल वीडियो थाना सकीट के गांव नगला काजी का बताया जा रहा है। इसमें एक युवा हाथ में दो अवैध असलाह लेकर रील बना रहा है। युवा के हाथ मे दो अवैध असलाह दिखाई दे रहै है। हथियार संग युवा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो, वीडियो कब के है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई युवाओं के सोशल मीडिया पर हथियारों संग वीडियो वायरल हो चुके...