नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दशकों तक तुर्की की नाक में दम करने वाले कुर्द लड़ाकों ने अब अपने हथियार डालने शुरू कर दिए हैं। अलग कुर्दिस्तान की मांग करने वाले सबसे बड़े संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी यानी PKK ने तुर्की के साथ शांति प्रक्रिया के तहत अपना वादा पूरा करना शुरू कर दिया है। शनिवार को इराक के सुलेमानिया में पीकेके लड़ाकों ने अपने हथियारों को एक जगह रखकर आग लगा दी। उत्तरी इराक में पीकेके ने प्रतीकात्मक रूप से शांति का संदेश दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगान ने पीकेके के निरस्त्रीकरण पर खुशी जताते हुए कहा कि अब आतंकवाद खत्म हो रहा है और आज से ही इतिहास का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। शुक्रवार को भी कई कुर्द लड़ाकों ने अपने हथियारों को आग लगा दी थी। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके ने मई में घोषणा की थी कि वह चार दशकों से...