जौनपुर, दिसम्बर 19 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पराऊगंज बाजार के पास मझगवां गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक दर्जन से अधिक युवक धारदार हथियार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर खुलेआम तांडव मचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवक बाइक के साथ सड़कों पर अराजकता फैलाते दिखाई दिए। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। यह वीडियो 23 सेकेंड का है, जिसमें युवक बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और उसमें दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों में से एक की पहचान जलालपुर निवासी के रूप में ...