बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खुर्जा। हथियारों के साथ एक युवक के फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। जिनके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक युवक के तीन फोटो प्रसारित हुए। एक फोटों में दोनों हाथ में हथियार ऊपर की तरफ तानता हुआ वह दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे फोटो में एक हाथ में हथियार लिए हुए है। इसके साथ ही तीसरे फोटो में दो हथियार उसने पेंट में लगाए हुए हैं। फोटो के प्रसारित होने के बाद पुलिस जांच में जुट गईं। फोटो में दिखाई देने वाला युवक अरनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रसारित फाेटो के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...