मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन का जिला प्रशासन ने अंतिम मौका दिया है। दो से छह सितंबर तक जिले के सभी 40 थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी हथियारों का सत्यापन करेंगे। इस अभियान में यदि हथियारों का सत्यापन नहीं कराया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। शस्त्र दंडाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अंतिम मौका मिलने पर भी हथियार का सत्यापन नहीं कराया तो उसे अवैध मानकर कार्रवाई की जाएगी। हथियार जब्त करने के लिए पुलिस छापेमारी करेगी और जब्ती के बाद आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार जिले में 3,407 लाइसेंसी हथियार धारक हैं। इनमें अबतक 2,477 हथियारों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। 930 हथियारों का कोई सुराग नहीं है। लाइसेंस धारक ...