बागपत, अक्टूबर 27 -- छपरौली थाना क्षेत्र के नांगल गांव में हरियाणा के किसानों की दबंगई शुरू हो गई है। एक बार फिर वहां के किसान नांगल में आकर किसानों द्वारा बोई जा रही फसल को बहा (उजाड़) गए। हरियाणा के किसान हथियार लहराते हुए वहां से लौट गए, लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची। हरियाणा के किसानों ने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार नांगल गांव में घुसकर दबंगई दिखाई हैं। ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर आए डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों ने हथियारों, लाठी-डंडों के बल पर नांगल गांव के किसानों द्वारा बोई जा रही फसल को बर्बाद कर दिया। ग्राम प्रधान जगपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बलजोर, कपिल द्वारा करीब 12 बीघा जमीन पर सरसों की फसल बोई गई थी। रविवार को ये किसान सरसों की फसल को और बोने का कार्य कर रहे थे, तभी हरियाणा के काफी किसान वहां आ पह...