बोकारो, मार्च 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल यूनिट द्वारा चल रहे सीआईएसएफ सप्ताह के तहत गुरुवार को सीआईएसएफ के क्वार्टर गार्ड में इंस्ट्रक्टर आरक्षक जीडी के बासु मेटरी के द्वारा हथियार का क्लास चलाते हुए अलग-अलग आधुनिक हथियारों को खोलने एवं जोड़ने का डेमो दिखाया गया तथा बल सदस्यों से डेमो करवाया गया। बल सदस्यों ने काफी गंभीरता से डेमोस्टेशन को किया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंस्ट्रक्टर ने बल सदस्यों को बताया कि एक जवान के लिए हथियार ही उसका सबसे बड़ा साथी होता है, युद्ध या मुठभेड़ के दौरान यही काम देता है। इस डेमो क्लास से यह पता चलता है कि बल सदस्यों ने काफी मेहनत से प्रशिक्षण लिया है। जिससे ये डेमो को वो सफल बना पाए और दिखा पाए। इस क्लास के दौरान यूनिट के सभी अधिकारीगण एव अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे। एक अन्य सम...