मोतिहारी, सितम्बर 14 -- हरसिद्धि,निसं। मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव में शुक्रवार को हथियारों का जखीरा बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुरारपुर मुखिया फरजाना अंसारी व उनके पति कमरुद्दीन अंसारी को नामजद करते हुए 6 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में कमरुद्दीन अंसारी के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें चार स्वचालित पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक कार्बाइन, एक राइफल, एक लाइसेंसी राइफल, तीन मैगजीन तथा 111 कारतूस बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई, जिसमें एक फॉर्च्यूनर, एक पजेरो, एक थार ,एक हुंडई वेन्यू एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट गाड़ी तथा एक ट्रैक्टर भी बरामद कि...