छपरा, मार्च 2 -- छपरा, हमारे संवाददाता । जिले की पुलिसिंग का हाल जानने अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग अमित कुमार जैन रविवार को छपरा पहुंचे। अपर महानिदेशक ने समीक्षात्मक बैठक में अफसरों को कई आवश्यक निर्देश दिया। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने का भी निर्देश दिया। पुलिस ऑफिस से लाइन तक के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी द्वारा आम्र्स रिकवरी के अलावा आम्र्स एक्ट, हत्या का प्रयास व हत्या कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उसमें तेजी लाने का आवश्यक निर्देश दिया। जिले के सभी डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर से भी लंबित कांडों के बारे में अपर पुलिस महानिदेशक ने जानकारी ली और जितने भी लंबित कांड हैं उसका निष्पादन शीघ्र करने व...