मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हथियारों का सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस सस्पेंड होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर थाना में 300 से अधिक लाइसेंसी हथियार धारक हैं। इनमें अब तक 104 लाइसेंस धारकों के हथियार का ही सत्यापन हो सका है। इसी तरह जिले के काजी मोहम्मदपुर, मिठनपुरा, सदर, अहियापुर, कांटी और मोतीपुर थानों में 50 प्रतिशत हथियारों का ही सत्यापन हो सका है। अब गैर सत्यापित हथियारों का लाइसेंस सस्पेंड कराने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हथियारों का सत्यापन कराया गया है। इसके लिए जिला दंडाधिकारी ने 26 मई से 30 मई तक का समय निर्धारित किया था। इसके बाद भी थाना स्तर पर तीन से चार दिनों बाद तक हथियारों का सत्यापन किया गया। नगर थाना इलाके में एक लाइसेंस पर दो हथियार रखने वाले दो ...