देहरादून, सितम्बर 23 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी की दुकान पर धावा बोल दिया। व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बदमाशों ने मारपीट की कोशिश की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवालिक नगर निवासी सुमित पांडे ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी चार से पांच मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर युवक वहां पहुंचे। सभी ने चेहरे ढके हुए थे और हाथों में धारदार हथियार लिए हुए थे। उनमें से एक युवक की पहचान मुन्ना निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई, जबकि बाकी आठ से नौ युवक अज्ञात बताए गए है। पांडे ने आगे बताया कि बदमाशों ने दुकान में घुसकर उस पर हमला करने की कोशिश की। शोर सुनकर जब घरवाले बाहर आए...