फरीदाबाद, जुलाई 3 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत असावटी गांव में बुधवार रात चार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार असावटी गांव के रहने वाले कमल ने बताया की वह बुधवार की रात अपने परिवार सहित घर में सो रहे थे। रात लगभग साढ़े 11 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे हुए चार अज्ञात व्यक्ति उनके घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। कमल की मां राजवती बरामदे में सो रही थीं। उन्होंने ताले टूटने की आवाज सुनकर शोर मचाया। इसी दौरान एक बदमाश ने हथियार दिखाकर उन्हें चुप रहने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट की। एक बदमाश कमल के कमरे में घुसा और परिवार को धमकाकर चुप करा दिया। दो अन्य बदमाशों ने घर का दूसरे कमरे का ताला तोड़क...