मुरादाबाद, मई 14 -- डिलारी। थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर लाल निवासी मजदूर के घर में हथियारबंद बदमाश मंगलवार की आधी रात में घुस गए। पीड़ितों ने विरोध किया तो बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और जेवर समेत नकदी उड़ा ले गए। पुलिस ने चोरी की धारा में केस दर्ज किया है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर लाल निवासी इकरार ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में छह सदस्य हैं। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे इकरार अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी नकाबपोश पांच बदमाश घर में घुस गए। नींद खुलने पर इकरार ने शोर मचाया तो बाकी सदस्य भी जाग उठे। जिसपर हथियारबंद बदमाशों परिजनों के साथ मारपीट भी की। इकरार के मुताबिक बदमाशों ने घर से एक लाख रुपये से अधिक की लूट की है। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं थाना प्रभारी मनोज...