सीतामढ़ी, मई 9 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिवहर सदर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव के वार्ड-8 में बुधवार देर रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने किसान शिवजी साह के घर में डाका डालकर लाखों की संपत्ति लूट ली। बदमाशों ने गृहस्वामी सहित घर के सदस्यों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर गुरुवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों को घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया है। आशंका है कि बदमाश भूलवस मोबाइल वहां छोड़कर चले गए। पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर मामले की जांच कराई। इस संबंध में गृह स्वामी के बयान पर शिवहर सदर था...