जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- काको, निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र के इस्लामचक गांव में हथियारबंद अपराधियों द्वारा खुलेआम फायरिंग, गाली-गलौज और लूटपाट कर दहशत फैलाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव की दो महिलाओं ने काको थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद से पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। प्रथम पक्ष की नगीना देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि रोहित यादव, शैलेश यादव सहित पांच लोग गोली, बंदूक, गड़ासा और भाले से लैस होकर उनके घर पर चढ़ आए और उनके पुत्र की तलाश करने लगे। जब परिजनों ने बताया कि बेटा घर पर मौजूद नहीं है, तो आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे ने अतिक्रमण की शिकायत कर हम लोगों का घर तुड़वाया है, इसी का बदला लिया जाएगा और उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद आरोपितो...