भागलपुर, जुलाई 11 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर पुलिस ने मुंगेर जिला में हुई हत्या और सबौर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को छौनिया गोलाहु रोड के अंदर बने एक पुराने बासा से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों बदमाश गोलाहु गांव में ही छिपकर रह रहे थे। तीनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। मधुसूदनपुर एसएचओ सफदर अली ने बुधवार देर रात अपराधियों के ठिकाने पर दबिश दी। जहां से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो कट्टा, एक बिन्दौलिया जिसमें करीब दस राउंड जिंदा कारतूस था, इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक कारतूस और लूटकांड के रुपये भी बरामद हुए। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पुलिस ने गोलाहू गांव निवासी सिट्टी यादव, नूरपुर ननिहाल में रहने वाले लालजी यादव और सन्नी यादव के रूप हुई। पुलिस सभी को गिर...