लखीमपुरखीरी, मई 28 -- ढखेरवा। पढुआ थाने के हथियाबोझ गांव के बाहर खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पाए गए। घटना की खबर फैलते ही इलाकाई लोग और गौ रक्षक दल के लोग मौके पर पहुंच गए। पाए गए मांस का सैंपल लेने के बाद पुलिस ने अवशेषों को दफन करवा दिया। घटना में नामजद किये गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हथियाबोझ गांव के बाहर मटेहिया नाले के पास प्रतिबंधित पशु के कटे हुए अवशेष पाए गए। बताया जाता है कि जिस पशु के अवशेष मिले हैं, वह गांव से एक दिन पहले चोरी हुआ था। पशु के मालिक आशाराम निवासी हथियाबोझ ने पड़ोसी गांव टांडा थाना सिंगाही निवासी जब्बार पर पशु की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों भीड़ जमा हो गई। गौ रक्षक दल के रिंकू पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल अ...