देवघर, अक्टूबर 4 -- मधुपुर। मधुपुर में महात्मा गांधी के आगमन के सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड के भोक्ताछोरांठ हथियापाथर में रिटायर्ड सार्जेंट मेजर पर्यावरणविद् विनय चंद्र सिंह की जीवनी पर ढाई आखर प्रेम के पुस्तक का लोकार्पण पूर्व मंत्री राज पलिवार, मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, एसडीओ राजीव कुमार, सीओ यामुन रविदास, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, समाजकर्मी लेखक घनश्याम, अरविंद कुमार, डॉ. सुमन लता, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, हेमंत नारायण सिंह, विद्रोह मित्रा, अलाउद्दीन अंसारी, शबाना परवीन, शमशेर आलम, सिकन्दर, कुंदन भगत ने संयुक्त रूप से समारोहपूर्वक किया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि फौजी और पर्यावरणविद् विनय चंद्र सिंह और चाची जानकी सिंह पूरे इलाके के लिए सद्भावना के प्रतीक हैं...