चंदौली, जुलाई 25 -- चंदौली, संवाददाता। हथियानी गांव के समीप शुक्रवार को नहर में युवक का शव और बाइक मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सैयदराजा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी राजेन्द्र कुमार 40 वर्ष अपने बाइक से किसी रिश्तेदारी में गया था। शुक्रवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में हथियानी गांव के नहर में मिला। इसे देखते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला। इस संबंध में एसआई अरुणेश राय ने बताया कि हथियानी गांव के समीप नहर में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग...