गोंडा, अप्रैल 9 -- छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में प्रतिबंधित पशुवध का मामला सामने आया है। घटना के बाबत लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का एक कुंतल से ज्यादा मांस बरामद किया है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। मंगलवार शाम सूचना मिलते ही मौके पर गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सीओ मनकापुर आरके सिंह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद एहितायन फोर्स तैनात कर दी गई है। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मामले की एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। थानाक्षेत्र के हथियागढ़ पुलिस चौकी के ग्राम सभा मल्हीपुर में देररात प्रतिबंधित पशुवध की घटना सामने आई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ...