मऊ, जुलाई 17 -- पहसा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हथिनी-रणबीरपुर-सरवां मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। हथिनी-रणबीरपुर-सरवां मार्ग के 3.3 किलोमीटर के जीर्णोद्धार से रतनपुरा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों के लोगों का जनपद मुख्यालय आने-जाने का मार्ग काफी सुगम हो जाएगा। उन्हें नेशनल हाइवे 128-बी पर जोखिमपूर्ण आवागमन करने से निजात मिल जाएगी। रतनपुरा प्रखंड के लोगों को नेशनल हाईवे से जनपद मुख्यालय जाने के लिए 24 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। साथ ही इस मार्ग पर बड़े वाहनों के चलने से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है, जबकि हथिनी-रणबीरपूर-सरवां मार्ग का कायाकल्प हो जाने के बाद रतनपुरा, नगवां, बीबीपुर, सिधवल, पिंडोहरी, मखना, इटौर...