सहारनपुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर मैदानी इलाकों व पहाड़ों पर रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हथिनीकुंड बैराज से सोमवार को यमुना नदी में अधिकतम 38078 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसमे बाद में उतार-चढ़ाव होता रहा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दोपहर 1:00 बजे अधिकतम 38078 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जो 2:00 बजे घटकर 27835 क्यूसेक रह गया लेकिन 3:00 बढ़कर फिर 35597 क्यूसेक, 4:00 बजे 30526 क्यूसेक व 5:00 बजे 23420 क्यूसेक पानी रह गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...