गंगापार, मई 15 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगन गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हथिगन गांव निवासी अधिवक्ता नीरज तिवारी का आरोप है कि बुधवार को गांव के लालजी का पुत्र अपने तीन साथियों के साथ उनके खेत मे लगे पेड़ की लकड़ी काट रहा था। सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचकर लकड़ी काटने का कारण पूछने लगे तो दोनों पक्ष में बात बढ़ गई। विवाद बढ़ने पर लकड़ी काट रहे चारों युवकों ने नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दिया। कुल्हाड़ी लगने से उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। देर शाम लालजी के पुत्र व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने की सूचना के बाद दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग थाने पहुंच गए और उनका भी मामला दर्ज क...