कटिहार, जून 13 -- हथवाड़ा में विश्व बल श्रम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हथवाड़ा में विश्व बल श्रम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित फलका, एक संवाददाता गुरुवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर तटवासी समाज न्यास के द्वारा फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया भारती कुमारी ने की। कार्यक्रम में मुखिया ने बाल श्रम के रोकथाम एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य,पंच सदस्य,चौकीदार एवं ग्रामीणों के द्वारा प्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से बाल विवाह ,बाल मजदूरी, बाल शोषण जैसी कुप्रथा को समाप्त करने हेतु शपथ दिलायी गयी।साथ ही समाज कल्याण विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण स...